क्विक कॉल ट्रैप क्या है ? जान ले वरना हो सकता है आपका अकाउंट खाली

क्विक कॉल ट्रैप क्या है ? जान ले वरना हो सकता है आपका अकाउंट खाली
Published on

नई दिल्ली – हमें कई बार सफर में ऐसे लोग मिल जाते हैं जो हमसे एक फोन कॉल कराने का अनुरोध करते हैं। ज्यादा तर बार ऐसे लोग अपनी परेशानी का हवाला देते हैं। कई लोग दयाभाव में ऐसे लोगों को अपना मोबाइल दे भी देते हैं। लोग यह सोच कर अपना फोन देते हैं कि सायद सच में सामने वाला परेशानी में होगा। पर आपको बता दें कि कई लोग अपनी परेशानी की झूठी कहानी बताते हैं। वह ऐसा ‌इसलिए करते हैं ताकि वह आपका बैंक खाली कर सकें।

नितिन कामथ ने किया सावधान

‌आपको बता दें कि किसी भी अनजान शख्स को फोन देने से पहले आपको सावधान रहने की जरूरत है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपके साथ किसी अन्य प्रकार की ठगी हो सकती है। इस बारे में जीरोधा के सीईओ नितिन कामथ ने लोगों को सजग किया है। कामथ ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो को उनकी कंपनी जीरोधा ने बनाया है। वीडियो में दिखाया गया है कि इन मामलों में ठग कैसे काम करते हैं। इस वीडियो में यह भी बताया गया कि लोग कैसे फ्रॉड से बच सकते हैं। वीडियो के साथ कामथ ने ‌एक्स पर लिखा कि " कल्पना कीजिए, कोई अजनबी आपके पास आता है और एक जरूरी कॉल करने का अनुरोध करता है। वह आपका फोन इस्तेमाल करने को मांगता है। ऐसे में अधिकतर लोग अपना फोन दे देते हैं। मगर यह नया स्कैम है। आपकी ओटीपी को इंटरसेप्ट किया जा सकता है। बैंक अकाउंट भी खाली किया जा सकता है। ठग आपको गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं और यह आपको पता भी नहीं चलेगा।

कैसे बच सकते हैं ?

आपको सावधान रहने की जरूरत है। किसी भी अनजान शख्स को अपना मोबाइल फोन न दें। अगर लगता है कि कोई सच में परेशानी में है तो नंबर खुद डायल करें। फोन को अपने हाथ में रखे और स्पीकर मोड पर ही शख्स को बात करने दें। इसके बाद अपने फोन की अच्छे से जांच करे और सेटिंग्स में जाकर कॉल डायवर्ट और कॉल फॉरवर्ड सेटिंग को चेक कर ले। यह सुनिश्चित कर ले कि यह ऑफ होनी चाहिए। किसी के भी साथ ओटीपी साझा ना करें। इसके बाद भी अगर आपके साथ किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड हुआ है तो तुरंत मामले की जानकारी राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in