Weather Alert : IMD ने जारी किया अलर्ट, इन राज्यों में होगी भारी बारिश

Published on

नई दिल्ली : देश के उत्तरी राज्यों में भारी बारिश होने के कारण बाढ़ के हालात बने हुए हैं। दिल्ली और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में स्थिति खराब होती जा रही है क्योंकि लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं। सड़कों पर जाम लग गया है तो कई रोड बंद कर दिए गए हैं। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि अगले कुछ दिनों में कैसा मौसम रहेगा?

इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
आईएमडी ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और ओडिशा के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बताया कि उत्तराखंड में अगले तीन दिन यानी रविवार (16 जुलाई), सोमवार (17 जुलाई) और मंगलवार (18 जुलाई) तक भारी वर्षा की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 15 जुलाई से 17 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान है। वहीं मध्य प्रदेश और ओडिशा में रविवार को भारी वर्षा की संभावना है। इसको देखते हुए आईएमडी ने लोगों से जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने को कहा है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि भारी बारिश के चलते राज्य को लगभग 8,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

मुंबई में कैसा रहेगा मौसम
नगर निकाय के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि आईएमडी ने शुक्रवार को अगले पांच दिनों के लिये जारी 'जिला पूर्वानुमान और चेतावनी' में, मुंबई के लिए पूर्वानुमानित 'ग्रीन' अलर्ट को बदलकर 'येलो' अलर्ट कर दिया है।

आरेंज अलर्ट क्या होता है?
आईएमडी मौसम की चेतावनी के लिए चार रंग का इस्तेमाल करता है। 'ग्रीन' अलर्ट का अर्थ है कि कोई कार्रवाई आवश्यक नहीं है जबकि 'येलो' अलर्ट में मौसम के काफी खराब होने की आशंका होती है। वहीं 'ऑरेंज' अलर्ट में मौसम के अत्यधिक खराब होने की आशंका को लेकर चेतावनी दी जाती है। 'रेड' अलर्ट में मौसम के काफी खराब होने और जानमाल के नुकसान की आशंका के बीच लोगों को आगाह किया जाता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in