'हम होंगे कंगाल एक दिन...', विवाद के बीच कुणाल ने शेयर किया एक और वीडियो

साझा किया तंज भरा वीडियो
'हम होंगे कंगाल एक दिन...', विवाद के बीच कुणाल ने शेयर किया एक और वीडियो
Published on

मुंबई - कॉमेडियन कुणाल कामरा की एक विवादास्पद टिप्पणी के बाद नया विवाद उठ खड़ा हुआ है। उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बारे में कुछ टिप्पणी की, जिसके बाद देशभर में राजनीतिक हलचल मच गई। बीएमसी ने इस विवाद के बीच द हैबिटेट के अवैध हिस्सों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है, जो वही इमारत है जहां कुणाल कामरा का वीडियो शूट किया गया था। कामरा की टिप्पणी के बाद शिवसेना समर्थकों ने द हैबिटेट में तोड़फोड़ की थी। इस पूरे विवाद के बीच, कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर एक नया पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने तंज कसा है।

क्या है नए पोस्ट में ?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कुणाल कामरा ने एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने तंज कसने का काम किया है। उन्होंने इस वीडियो में गाया है कि हम होंगे कंगाल एक दिन, मन में है अंधविश्वास, देश का सत्यानाश, होंने दंगे चारों ओर, करेंगे दंगे चारों ओर पुलिस के पंगे चारों ओर, एक दिन मन में नथूराम, हरकतें आसाराम, हम होंगे कंगाल एक दिन।

क्या है वीडियो में ?

शेयर किए गए वीडियो में शिवसेना के समर्थकों द्वारा की गई तोड़फोड़ को दिखाया गया है। खास बात यह है कि कॉमेडियन का यह पोस्ट उस समय आया है जब उनकी एक टिप्पणी को लेकर देशभर में विवाद खड़ा हो गया है। गौरतलब है कि कुणाल कामरा ने अपने वकील के माध्यम से मुंबई पुलिस को एक पत्र भेजा है और उनसे जवाब देने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा है।

कुणाल के खिलाफ दर्ज हो चुका है FIR

शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने मुंबई के एमआईडीसी थाने में कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से बने स्टूडियो के अलावा होटल के बेसमेंट में बनाए गए अस्थायी शेड और अन्य संरचनाओं को भी ध्वस्त कर दिया गया है। बेसमेंट में स्टूडियो बनाने के लिए बीएमसी से कोई अनुमति नहीं ली गई थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in