नई दिल्ली : कैंसर जैसी बीमारी होने के बाद ज्यादातर लोग टूट जाते हैं। ट्रीटमेंट के दौरान मरीज को हिम्मत की जरूरत होती है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि पत्नी के कैंसर होने पर पति ने अपने भी बाल काट दिए। यह सब देखकर पत्नी फूट-फूट कर रोती रही। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप भी रो पड़ेंगे। सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाए तो वहीं कुछ ऐसे वीडियो दिख जाते हैं, जो आपकी आंखों में आंसू दे जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसे देखकर हर कोई इमोशनल हो रहा है।
ट्रिमर से अपने सिर के बाल भी उड़ाए
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पति ट्रिमर से अपनी पत्नी का बाल काटता है और फिर पत्नी को सपोर्ट करने के लिए खुद के भी बाल काट लेता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी इस दौरान फूट-फूट कर रो रही होती है और पति ट्रिमर से अपने सिर से पूरे बाल हटा लेता है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को Good News Movement नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है।
View this post on Instagram
वीडियो देखकर इमोशनल हुए लोग
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया कि कोई भी अकेले नहीं लड़ता, प्रेम से भरा समर्थन दिखाने के लिए इस पति ने कैंसर से लड़ रही अपनी पत्नी के प्रति एकजुटता दिखाई है और अपना सिर मुड़वा लिया। जानकारी के लिए बता दें कि वीडियो के आखिर में एक बच्चे की एक तस्वीर भी है, जिसे महिला ने कैंसर से पीड़ित रहते हुए जन्म दिया है। इस वीडियो को अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं और लाखों लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है।