क्या ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ट्रम्प के दबाव में रोका गया : कांग्रेस ने पीएम से फिर पूछा

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने उठाए कई सवाल
क्या ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ट्रम्प के दबाव में रोका गया : कांग्रेस ने पीएम से फिर पूछा
ANI
Published on

नई दिल्ली : कांग्रेस ने रूस के अमेरिका के हस्तक्षेप से भारत-पाकिस्तान संघर्ष रुकने के दावे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फिर यह स्पष्ट करने को कहा है कि क्या ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अमेरिका के दबाव में रोका गया।

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मोदी को यह स्पस्ट करना चाहिए क्या अमेरिकी दबाव में भारत ने युद्ध रोका ताकि व्यापार समझौते हो सकें। उन्होंने कहा कि यह सवाल सैन्य नहीं बल्कि राजनीतिक हैं। गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन के प्रवक्ता यूरी उशाकोव ने दावा किया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की निजी भूमिका से भारत-पाक के बीच युद्ध रुका था। इस मुद्दे पर ट्रंप और पुतिन की बातचीत भी हुई थी। वहीं ट्रंप भी 10 मई से लगातार दावा कर रहे हैं कि उनकी व्यापार बंद करने की चेतावनी के चलते भारत और पाकिस्तान ने इस युद्ध को रोका था। गत 30 मई को भी उन्होंने ये दावा किया था।

ट्रंप के फोन से नरेंद्र तुरंत सरेंडर हो गये : राहुल

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी 3 जून को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री मोदी पर बयान दिया। राहुल बोले कि ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र जी तुरंत सरेंडर हो गये। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है, यही भाजपा-आरएसएस का कैरेक्टर है। ये हमेशा झुकते हैं। भारत ने 1971 में अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in