‘वोट चोरी’ विवाद भड़का: 272 दिग्गजों की निशाने पर राहुल गांधी

“बार-बार चुनाव में हार से पैदा हुआ बेबसी का गुस्सा” निकालने और इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया (ECI) की क्रेडिबिलिटी कम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
‘वोट चोरी’ विवाद भड़का: 272 दिग्गजों की निशाने पर राहुल गांधी
Published on

नई दिल्ली : 272 लोगों के एक ग्रुप ने, जिसमें पहले के जज, रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी और सीनियर मिलिट्री वेटरन शामिल हैं, कांग्रेस लीडर राहुल गांधी की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने उन पर “बार-बार चुनाव में हार से पैदा हुआ बेबसी का गुस्सा” निकालने और इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया (ECI) की क्रेडिबिलिटी कम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

एक जॉइंट स्टेटमेंट में, साइन करने वालों ने कहा कि विपक्ष के लीडर ने बार-बार कमीशन पर “वोट चोरी” के आरोप लगाए हैं, “बहुत ही घटिया भाषा” का इस्तेमाल किया है और रिटायरमेंट के बाद अधिकारियों को “पीछा करने” की धमकी भी दी है। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, इन पब्लिक आरोपों के बावजूद, उन्होंने कहा कि गांधी ने ज़रूरी एफिडेविट के साथ कोई फॉर्मल कंप्लेंट फाइल नहीं की है, जिससे वह बिना वेरिफाइड दावों और सरकारी अधिकारियों को डराने-धमकाने की जवाबदेही से बच गए हैं।

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के चेयरपर्सन आदर्श कुमार गोयल, पहले के जज एस एन ढींगरा, हेमंत गुप्ता और राजीव लोचन, पहले के RAW चीफ संजीव त्रिपाठी, पहले के NIA डायरेक्टर वाई सी मोदी और दूसरों के साइन किए हुए स्टेटमेंट में कहा गया है कि गांधी का बर्ताव कंस्ट्रक्टिव पॉलिटिकल अप्रोच के बजाय फ्रस्ट्रेशन दिखाता है।

ग्रुप ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ सीनियर कांग्रेस नेताओं, दूसरी पॉलिटिकल पार्टियों के सदस्यों, लेफ्ट-लीनिंग NGOs, विचारधारा से प्रेरित एकेडेमिक्स और कुछ “ध्यान खींचने वालों” ने भी गांधी के तीखे हमलों को दोहराया है, यहां तक ​​कि ECI को “BJP की B-टीम” कहा है और स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रोसेस की आलोचना की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in