भारत–इथियोपिया के बीच राजनयिक पासपोर्ट पर वीज़ा छूट लागू

भारत–इथियोपिया के बीच राजनयिक पासपोर्ट पर वीज़ा छूट लागू

भारत और इथियोपिया सरकार ने राजनयिक पासपोर्ट धारकों के लिए आपसी वीज़ा छूट समझौते को 15 जनवरी 2026 से लागू कर दिया है।
Published on

नई दिल्ली / अदीस अबाबा

भारत और इथियोपिया सरकार ने राजनयिक पासपोर्ट धारकों के लिए आपसी वीज़ा छूट समझौते को 15 जनवरी 2026 से लागू कर दिया है। इसके तहत अब दोनों देशों के राजनयिक पासपोर्ट धारक बिना वीज़ा यात्रा कर सकेंगे।

यह फैसला भारत और इथियोपिया के बीच रिश्तों में एक अहम कदम माना जा रहा है। इससे दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संपर्क और सहयोग को मजबूती मिलेगी।

यह समझौता दिसंबर 2025 में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के इथियोपिया दौरे के बाद लागू किया गया है। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद ने दोनों देशों के रिश्तों को रणनीतिक साझेदारी (Strategic Partnership) के स्तर तक बढ़ाया था।

यह समझौता भारत और इथियोपिया की दक्षिण–दक्षिण सहयोग की साझा सोच को दर्शाता है और भविष्य में दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करेगा।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in