

नई दिल्ली - गायक राहुल वैद्य अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने विराट कोहली को लेकर की गई टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, हाल ही में विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक्ट्रेस अवनीत कौर की कुछ तस्वीरें लाइक हो गई थीं। इस पर सफाई देते हुए कोहली ने कहा कि यह एक तकनीकी गड़बड़ी के चलते हुआ। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर यह बात स्पष्ट की। लेकिन उनकी यह सफाई सामने आते ही सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स की बाढ़ आ गई, जिसमें कई यूजर्स ने अनुष्का शर्मा को लेकर भी चुटकी ली। इस मामले पर राहुल वैद्य ने भी विराट की सफाई का मजाक उड़ाया, जिसके बाद अब उन्हें कोहली के फैंस की नाराजगी झेलनी पड़ रही है।
'प्लीज इसे लेकर PR न करें'
विराट कोहली की सफाई पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंगर राहुल वैद्य ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि आने वाले समय में अगर उनके अकाउंट से कई लड़कियों की तस्वीरें लाइक हो जाएं, तो वह इसके लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह सब इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम की वजह से होगा, न कि उनकी वजह से। इसलिए कोई भी लड़की इस बात को लेकर पीआर स्टंट न बनाए।
एल्गोरिदम ने विराट को बोला होगा
राहुल वैद्य ने अपने वीडियो में आगे कहा कि विराट कोहली ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है और ये बात सबको पता होनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि शायद ये भी इंस्टाग्राम की ही गलती होगी। उन्होंने मजाक में कहा कि कोहली ने नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम ने खुद फैसला लिया होगा कि विराट की तरफ से राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देना चाहिए।
विराट के फैंस विराट से भी बड़े जोकर
इसके बाद राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- 'विराट कोहली के फैंस विराट से भी बड़े जोकर हैं।' फिर उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया, जिससे पता चलता है कि उन्हें क्रिकेटर के फैंस से ताने मिल रहे हैं। राहुल वैद्य लिखते हैं- 'और अब तुम मुझे अब्यूज कर रहे हो। मुझे अब्यूज कर रहे हो, ठीक है, लेकिन मेरी पत्नी और बहन को अब्यूज करना गलत है, क्योंकि उनका इन सब से कुछ लेना-देना नहीं है। तो मैं सही था। तुम सब विराट कोहली के फैंस जोकर हो। 2 कौड़ी के जोकर्स।'