Vijay Diwas 2023: 1971 युद्ध के वीर सैनिकों को पीएम मोदी ने किया याद, दी श्रद्धांजलि

Vijay Diwas 2023: 1971 युद्ध के वीर सैनिकों को पीएम मोदी ने किया याद, दी श्रद्धांजलि
Published on

नई दिल्ली: आज की तारीख हमारे देश भारत के सभी नागरिकों के लिए बेहद अहम है। आज ही के दिन 16 दिसंबर साल 1971 को भारतीय सेना ने विजय पताका फहराते हुए पाकिस्तान को युद्धभूमि में बुरी तरह हराया था। उसी पल को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीत की याद में मनाए जाने वाले 'विजय दिवस' पर देश के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।


नायकों के साहस को सलाम- पीएम मोदी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा कि उनकी वीरता और समर्पण राष्ट्र के लिए अत्यंत गौरव का स्रोत है। उनका बलिदान और अटूट भावना लोगों के दिलों और हमारे देश के इतिहास में हमेशा दर्ज रहेगी। पीएम मोदी ने आगे लिखा कि भारत इन नायकों के साहस को सलाम करता है और उनकी अदम्य भावना को याद करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज, विजय दिवस पर हम सभी बहादुर नायकों को हार्दिक श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने 1971 में कर्तव्यनिष्ठा से भारत की सेवा की जिससे निर्णायक जीत मिली।

बता दें कि पाकिस्तान पर भारत की जीत से बांग्लादेश की स्थापना हुई। इस जीत के कारण हर साल विजय दिवस मनाया जाता है। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और शहीदों को नम किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in