'छावा' की रिलीज से पहले Vicky Kaushal पहुंचे महाकुंभ

बोले- भाग्यशाली महसूस हो रहा है
'छावा' की रिलीज से पहले Vicky Kaushal पहुंचे महाकुंभ
Published on

नई दिल्ली - अपनी फिल्म 'छावा' को लेकर आज कल एक्टर विक्की कौशल सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी फिल्म छावा का काफी बज बना हुआ है। इस फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। वर्तमान में इसकी रिलीज से पहले फिल्म की स्टारकास्ट जमकर इसका प्रमोशन कर रही है।

भाग्यशाली महसूस हो रहा है - विक्की कौशल

अपनी फिल्म के रिलीज से पहले विक्की महाकुंभ पहुंच गए हैं। एक्टर की महाकुंभ पहुंचने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। महाकुंभ आने के बाद उन्होंने कहा कि वह यहा आने का काफी समय से इंतजार कर रहें थे। एक्टर ने कहा कि त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद उन्हें बहुत भाग्यशाली महसूस हो रहा है। मीडिया से बात करते वक्त उन्होंने कहा कि यहा आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है।

इन दिनों एक्टर विक्की कौशल अपनी फिल्म की सक्सेस के लिए कई मंदिरों में दर्शन कर भगवान का आर्शीवाद ले रहे हैं। महाकुंभ आने से पहले विक्की और रश्मिका बुधवार को शिरडी के साईं बाबा के मंदिर भी गए थे। विक्की हाल ही में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर भी गए थे।

160 करोड़ की लागत से बनी है ये फिल्म

आपको बता दें कि फिल्म छावा को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को 160 करोड़ की लागत से बनाया गया है। वर्तमान में इसे लेकर काफी बज बना हुआ है। अब देखना यह होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in