

नई दिल्ली: सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कई लोग सब्जियां और सामान बेच रहे थे तभी ट्रेन आ जाती है और फिर जो होता है वो अपने आप में चौंकाने वाला है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ट्रेन जाते ही बाजार खुल जाता है
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन जा रही है और कई लोग ट्रेन के ठीक बगल में सामान लेकर बैठे हुए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि ये सभी पूरी तरह से तैयार हैं कि ट्रेन जल्दी से जाए कि दुकान लगाए। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि ट्रेन जाते ही लोग अपनी दुकानें फिर से खोल लेते हैं। यहां दुकानें काफी घनी है। थोड़ी सी लापरवाही भी इंसान की जान ले सकती है। हालांकि, वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस ट्रैक पर हर दिन दुकानें लगती हैं और हर दिन ट्रेनों की आवाजाही होती है।
आखिर ये वायरल वीडियो कहां का है?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि बैंकॉक से लगभग 50 मील दक्षिण-पश्चिम में स्थित माएकलोंग रेलवे मार्केट, किसी अन्य के विपरीत खरीदारी का अनुभव प्रस्तुत करता है। 1905 में स्थापित, बाज़ार की विशिष्टता सीधे बैंकॉक रेलमार्ग पर इसके स्थान में निहित है, जहां स्टॉल जटिल रूप से स्थापित किए गए हैं।