जल्द देश के हर हिस्से को जोड़ेंगी ‘वंदे भारत’ ट्रेनें

जल्द देश के हर हिस्से को जोड़ेंगी ‘वंदे भारत’ ट्रेनें
Published on

मोदी ने रवाना कीं 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली नौ 'वंदे भारत' ट्रेनें
नयी दिल्ली :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली नौ 'वंदे भारत' रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि वह दिन दूर जब ये रेलगाड़ियां देश के हर हिस्से को जोड़ेंगी।
प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये नौ वंदे भारत रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर कहा कि जिन स्टेशनों तक वंदे भारत एक्सप्रेस की सुविधा पहुंच रही है वहां पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है और साथ ही रोजगार के नये अवसर भी पैदा हो रहे हैं। वंदे भारत ट्रेन की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और देश के हर हिस्से में इसकी मांग हो रही है। इन ट्रेनों ने पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी ला दी है। मोदी ने कहा कि रेलवे के पहले के बजट में उनकी सरकार ने कई गुना वृद्धि की है और रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में तेजी से काम कर रही है।
इन राज्यों को मिली सौगात
प्रधानमंत्री ने जिन 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली नौ 'वंदे भारत' रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया उनमें राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात शामिल हैं। नयी वंदे भारत रेलगाड़ियां उदयपुर-जयपुर, तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नै, हैदराबाद-बेंगलुरू, विजयवाड़ा-चेन्नै, पटना-हावड़ा, कासरगोड-तिरुवनंतपुरम, राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी, रांची-हावड़ा और जामनगर-अहमदाबाद के बीच चलेंगी। इससे पहले एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि वंदे भारत ट्रेन के जरिये रांची-हावड़ा, पटना-हावड़ा और जामनगर-अहमदाबाद के बीच यात्रा का समय इन गंतव्यों के बीच वर्तमान में उपलब्ध सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग एक घंटा कम हो जायेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in