

भुवनेश्वर : ओडिशा को पहली वंदे भारत ट्रेन मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वर्चुअली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। 16 कोच वाली यह ट्रेन पुरी से हावड़ा के बीच 500 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी और इसमें तकरीबन साढ़े छह घंटे का समय लगेगा। पीएम मोदी ने वंदे भारत के अलावा भी रेलवे से जुड़े कई अहम आठ हजार करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया।