बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा उत्तर प्रदेश, सरकार ने ‘सीड पार्क' स्थापना को दी मंजूरी

गुरुवार को आयोजित मंत्रिपरिषद बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा उत्तर प्रदेश, सरकार ने ‘सीड पार्क' स्थापना को दी मंजूरी
Published on

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य को बीज उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश में पांच ‘सीड पार्क’ की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। लोक भवन सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित मंत्रिपरिषद बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ बैठक में कुल 10 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नाम पर स्थापित किए जाने वाले ‘सीड पार्क’ को प्रदेश के पांच ‘क्लाइमेटिक जोन’ में चरणबद्ध तरीके से स्थापित किया जाएगा। ‘सीड पार्क’ (बीज पार्क) माध्यम से बीज उत्पादन, प्रसंस्करण, भंडारण, ‘स्पीड ब्रीडिंग व हाइब्रिड लैब’ जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

3000 रोजगार मिलने की संभावन

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि सरकार इन ‘सीड पार्क’ में निवेश करने वाले बीज के व्यवसायियों को विभिन्न रियायतें प्रदान करेगी, ताकि निजी निवेश को बढ़ावा मिल सके। बीज उद्योगों को 30 वर्ष की पट्टे पर पर भूमि दी जाएगी, जिसे आवश्यकता अनुसार 90 वर्ष तक बढ़ाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि एक ‘सीड पार्क’ से करीब 1200 लोगों को प्रत्यक्ष तथा 3000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है।

समूचे प्रदेश में पांच ‘सीड पार्क’ की स्थापना से 6000 प्रत्यक्ष एवं 15,000 अप्रत्यक्ष रोजगार अवसर सृजित होंगे। इसके साथ ही करीब 40,000 बीज उत्पादक किसान इन पार्क से सीधे तौर पर जुड़ेंगे। शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश, देश का सबसे बड़ा कृषि राज्य है जिसका कुल कृषि क्षेत्रफल 162 लाख हेक्टेयर है। यहां हर वर्ष करीब 139.43 लाख कुंतल बीज की आवश्यकता होती है, जबकि वर्तमान में इसकी पूर्ति में प्रदेश को दूसरे राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता है। ‘सीड पार्क’ की स्थापना से यह निर्भरता समाप्त होगी और स्थानीय स्तर पर किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले बीज उचित दामों पर उपलब्ध होंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in