योगी व धामी ने कंगना संग देखी ‘तेजस’ | Sanmarg

योगी व धामी ने कंगना संग देखी ‘तेजस’

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मंगलवार को कंगना रनौत अभिनीत फिल्म ‘तेजस’ देखी। इस दौरान कंगना रनौत भी उपस्थित रहीं। बता दें क‌ि लोकभवन में मंगलवार को ‘तेजस’ की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई। सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित व निर्देशित एक्शन थ्रिलर हिंदी फिल्म ‘तेजस’ में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म देख भावूक हुए योगी

यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी। कंगना रनौत ने फिल्म में पायलट की भूमिका निभाई है। योगी ने इससे पहले गत मई में लोकभवन में हिंदी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ भी मंत्रियों के साथ देखी थी। फिल्म प्रदर्शन के दौरान योगी और धामी के अलावा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कंगना रनौत, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी अगली कतार में बैठे नजर आए। लोकभवन में फिल्म देखने के बाद बाहर निकलीं कंगना रनौत ने कहा ‘महाराज जी (योगी) ने फिल्म देखी है और फिल्म देखकर वह भावुक हो गए तथा कहा कि यह सबको देखनी चाहिए।’ फिल्म के प्रदर्शन से पहले कंगना रनौत ने कहा ‘यह हमारी फिल्म है। यह भारतीय वायुसेना पर आधारित फिल्म है। हमें बहुत ज्यादा भरोसा है कि राष्ट्रवादी लोग ये फिल्म देखेंगे। यह मजबूती से राष्ट्रवाद की भावना जगाती है। हम चाहते हैं कि यह फिल्म लोगों तक पहुंचे। विश्वकप चल रहा है तो लोग उतने उत्साह से सिनेमाघर में जा नहीं रहे हैं तो मेरा भी एक प्रयास है कि लोग हमारी फिल्म देखें।’

CM योगी को भाई कहकर क‌िया संबोधन

योगी को अपना भाई बताते हुए रनौत ने कहा ‘महाराज जी तो मेरे भाई हैं। मैंने उनसे अनुरोध किया था कि वह हमारी फिल्म देखें।’ उन्होंने कहा ‘आप लोगों को तो पता है कि राष्ट्रवादी फिल्मों के कितने दुश्मन होते हैं। देश में अलग दुश्मन और फिल्मों में अलग दुश्मन, तो इसीलिए मुझे उनका (योगी) समर्थन चाहिए।’ कंगना ने कहा कि जहां देशप्रेमी होते हैं वहां देशद्रोही भी होते हैं। फिल्म देखने के बाद पत्रकारों से बातचीत में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह प्रेरणा देने वाली फिल्म है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने भी फिल्म की सराहना की। इस दौरान छात्र- छात्रा भी उपस्थित थे जिन्होंने फिल्म की सराहना की।

 

Visited 115 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर