ट्रंप प्रशासन ने ‘क्लान डेल गोल्फो’ को क्यों कहा आतंकवादी संगठन?

बयान में कहा गया, ‘‘क्लान डेल गोल्फो कोलंबिया में सार्वजनिक अधिकारियों, कानून प्रवर्तन एजेंसियों, सैन्य कर्मियों और आम नागरिकों पर आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार है।’’
d trump
file photo
Published on

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने मंगलवार को एक और लातिन अमेरिकी मादक पदार्थ गिरोह को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया, जिससे उसके सदस्यों पर वित्तीय दबाव बढ़ गया है और उनके खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई का रास्ता भी खुल गया है।

‘क्लान डेल गोल्फो’ अब आतंकवादी संगठन

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि कोलंबिया स्थित ‘क्लान डेल गोल्फो’ को विदेशी आतंकवादी संगठन और वैश्विक आतंकवादी समूह दोनों के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। विभाग ने इसे ‘‘हिंसक और शक्तिशाली आपराधिक संगठन’’ बताते हुए कहा कि यह कोकीन की तस्करी के जरिए हिंसक गतिविधियों को वित्तपोषित करता है। बयान में कहा गया, ‘‘क्लान डेल गोल्फो कोलंबिया में सार्वजनिक अधिकारियों, कानून प्रवर्तन एजेंसियों, सैन्य कर्मियों और आम नागरिकों पर आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार है।’’

ट्रंप प्रशासन ने कोलंबिया को विफल देशों की सूची में डाला है

यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब सितंबर में ट्रंप प्रशासन ने लगभग 30 वर्षों में पहली बार कोलंबिया को मादक पदार्थ विरोधी सहयोग में विफल देशों की सूची में डाला था। यह अमेरिका के पारंपरिक सहयोगी के लिए कड़ी फटकार मानी गई, जो कोकीन उत्पादन में हालिया बढ़ोतरी और कोलंबिया के वामपंथी राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो के साथ बिगड़ते संबंधों को दर्शाती है। अमेरिका ने मादक पदार्थ गिरोहों को फलने-फूलने देने के आरोप में अक्टूबर में पेट्रो पर भी प्रतिबंध लगाए थे।

d trump
इजराइल की सख्ती, वेस्ट बैंक में कनाडाई प्रतिनिधिमंडल को प्रवेश से रोका

कौन है ‘क्लान डेल गोल्फो

करीब 9,000 लड़ाकों वाले ‘क्लान डेल गोल्फो’ समूह को ‘एजीसी’ के नाम से भी जाना जाता है। यह 1990 और 2000 के दशक में मार्क्सवादी गुरिल्लाओं से लड़ने वाले दक्षिणपंथी अर्धसैनिक समूहों से विकसित हुआ। एक सरकारी एजेंसी ‘ह्यूमैन राइट्स डिफेंडर्स ऑफिस’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह समूह कोलंबिया की लगभग एक-तिहाई नगरपालिकाओं में सक्रिय है और उस पर बच्चों की भर्ती जैसे गंभीर आरोप भी हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in