लॉस एंजिलिस : अमेरिका में संघीय आव्रजन अधिकारियों ने लॉस एंजेलिस में आव्रजन नियम के उल्लंघन को लेकर 44 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी का विरोध कर रहे सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झड़प भी हुई। प्रदर्शनकारी गिरफ्तार किए गए लोगों के समर्थन में ‘प्रवासियों को आजाद करो’, ‘उन्हें देश में रहने दो’ के नारे लगा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने विरोध करने वालों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।
होमलैंड सिक्योरिटी की प्रवक्ता ने बताया कि अप्रवासन और कस्टम विभाग और पुलिसकर्मियों ने संयुक्त अभियान चलाकर तीन स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। सामाजिक संगठन कोएलिशन ऑफ ह्युमन इमीग्रेंट राइट्स की कार्यकारी निदेशक एंजेलिका सालेस का दावा है कि सात जगहों से लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो होम डिपो, एक गोदाम और एक डोनट की दुकान भी शामिल है।
अप्रवासन विभाग ने लॉस एंजेलिस के फैशन जिले में यह तलाशी अभियान चलाया। विभाग को सूचना मिली थी कि कई लोग अवैध अप्रवासियों को गलत दस्तावेजों के आधार पर काम पर रख रहे हैं। लॉस एंजेलिस की मेयर ने अप्रवासन विभाग की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की और इसे लोगों को डराने की कोशिश करार दिया।