ट्रंप पर महाभियोग चलाया जाये : मस्क

सोशल मीडिया पर भिड़े राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप और उनके खास रहे एलन मस्क
US
प्रतीकात्मक तस्वीर
Published on

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कभी उनके खास रहे एलन मस्क गुरुवार को सोशल मीडिया भिड़ गये। दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाये। मस्क ने कहा उनकी मदद के बिना ट्रम्प चुनाव नहीं जीत पाते। एलन मस्‍क ने डोनाल्‍ड ट्रंप के टैरिफ पॉलिसी की आलोचना भी की है और महाभियोग का भी समर्थन किया है। मस्‍क ने तो यहां तक कह दिया है कि ट्रंप की ये नीति मंदी का कारण बनेगी। मस्क ने ट्रम्प के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को फिजूलखर्ची बताया और कहा उन्हें पद से हटा देना चाहिए। उनकी जगह उपराष्ट्रपति जेडी वेंस बेहतर राष्ट्रपति साबित होंगे। मस्क के इन आरोपों पर ट्रम्प ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मस्क जब तक सरकार में थे, वह इस बिल पर खामोश रहे और इस्तीफा देने के बाद वह बेवजह बयानबाजी कर रहे हैं। वह पागल हो गये हैं। ट्रंप ने इस दौरान मस्क की कंपनियों के सरकारी ठेके और सब्सिडी खत्म करने की धमकी भी दी। ट्रंप की धमकी के जवाब में मस्क ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक अंतरिक्ष यात्रियों और अन्य वस्तुओं को ले जाने में इस्तेमाल किए जाने वाले अंतरिक्ष कैप्सूल की सेवाएं निलंबित करने की धमकी दी। हालांकि बाद में उन्होंने यह धमकी वापस ले ली।

ट्रंप बोले-ईवी मैंडेट में कटौती से बिदके मस्क : इस बीच ट्रंप ने संवाददाता सम्मेलन कर मस्क द्वारा बिग ब्यूटीफुल बिल (टैक्स और खर्च बिल) की आलोचना का जवाब दिया। ट्रम्प ने कहा कि यह बिल हमारे देश के इतिहास में सबसे बड़ी कटौती है। मस्क को इस बिल की पूरी जानकारी थी, उन्हें इससे कोई समस्या नहीं थी, लेकिन जब उन्हें पता चला कि हमें इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) मैंडेट में कटौती करनी होगी, तो वह विदक गये, क्योंकि इस फैसले का मस्क और उनकी कंपनी टेस्ला पर सीधा असर पड़ेगा क्योंकि मस्क का बिजनेस मॉडल इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवीएस) पर ही टिका हुआ है। दरअसल, बाइडेन सरकार ने एक नीति बना रखी थी जिसमें कार कंपनियों को ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने को कहा गया था। इसका मकसद पेट्रोल-डीजल पर चलने वाली गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को कम करना था। ट्रम्प और उनके समर्थक इसके खिलाफ हैं। उनका मानना है कि लोगों को इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए। इलेक्ट्रिक गाड़ियां महंगी हैं।

मस्क बोले-झूठा है ट्रंप का दावा : इधर, मस्क ने ट्रम्प के दावे को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए कहा कि उन्हें यह बिल कभी भी नहीं दिखाया गया था और इसे आधी रात को इतनी जल्दी पास किया गया कि कांग्रेस (संसद) के किसी भी सांसद को इसे पढ़ने का मौका तक नहीं मिला। मस्क ने कहा कि मेरे बिना ट्रम्प चुनाव हार जाते। डेमोक्रेट्स हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स पर कब्जा कर लेते और सीनेट में रिपब्लिकन 51-49 के अंतर से जीतते।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in