छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से BJP उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की गाड़ी का हादसा हो गया। इस दुर्घटना में वह घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर आते समय अमरवाड़ा के पास ये हादसा हुआ है। सूचना के मुताबिक गलत साइड से आ रहे बाइक सवार से उनके वाहन की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीन अन्य बच्चों के भी घायल होने की खबर है। मंत्री प्रहलाद पटेल को मामूली चोट लगने की खबर है।
हादसे में एक शिक्षक की मौत
वहीं इस सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल बताए जा रहे है। घायलों को छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। उन्हें मामूली चोट आई है। घटनास्थल पर केंद्रीय मंत्री पटेल के खिलाफ भीड़ ने नारेबाजी भी की। जानकारी के मुताबिक बाइक चला रहे निरंजन चंद्रवंशी की दुर्घटना में मौत हो गई। भुला मोहगांव के रहने वाले निरंजन चंद्रवंशी हायर सेकेंडरी के शिक्षक हैं। उनकी पत्नी हाउसवाइफ बताई जा रही हैं। दुर्घटना में अन्य नाबालिग बच्चे निखिल निरजन (7 साल), संस्कार निरंजन (10 साल) और जतिन बसंत चंद्रवंशी (17 साल) घायल हुए हैं। इस गंभीर सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के एपीएस आदित्य भी घायल हुए हैं।
नरसिंहपुर से छिंदवाड़ा जा रहे थे
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर लौट रहे थे। छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में सिंगोड़ी बायपास के पास यह हादसा हुआ। मृतक गलत साइड से बाइक से बच्चों को लेकर स्कूल से घर लौट रहे थे। हादसे में प्रहलाद पटेल का वाहन भी सड़क से उतरकर खेत में चला गया। कार के एयरबैग खुल जाने से प्रहलाद पटेल बाल-बाल बच गए। कार सवार अन्य लोगों को भी ज्यादा चोटें नहीं आई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिन्हें देखने BJP उम्मीदवार विवेक बंटी साहू अस्पताल पहुंचे।