

नई दिल्ली : यूक्रेन के डोनाल्ड ट्रंप के 28-पॉइंट पीस प्लान को मानने की डेडलाइन खत्म होने वाली है, ऐसे में यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने शनिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से रूस के साथ लगभग चार साल से चल रहे झगड़े को खत्म करने की चल रही कोशिशों और आने वाली बातचीत पर बात करने के लिए बात की।
US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को 27 नवंबर तक पीस प्लान को मंज़ूरी देने का समय दिया है, जिससे मॉस्को लंबे समय से मांग रहा यूक्रेनी इलाका उसे दे देगा। बातचीत करने वाले रविवार को स्विट्जरलैंड में मिलेंगे।
जयशंकर को अपनी कॉल के बारे में बताते हुए, सिबिहा ने कहा, “मैंने भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से बात की और उन्हें शांति की कोशिशों और आने वाली बातचीत के बारे में बताया। हमने मौजूदा डेवलपमेंट पर अपनी राय शेयर की।”
जयशंकर ने यह भी बताया कि उनकी यूक्रेन के विदेश मंत्री के साथ टेलीकॉन हुई, और कहा, “यूक्रेन झगड़े से जुड़े चल रहे डेवलपमेंट पर उनकी ब्रीफिंग के लिए शुक्रिया। इस झगड़े को जल्द खत्म करने और पक्की शांति बनाने के लिए भारत का सपोर्ट दोहराया।”