अब तक 7 युद्ध रोके, रूस-यूक्रेन संघर्ष सबसे मुश्किल साबित : ट्रंप

जेलेंस्की से मिलने को तैयार पुतिन : रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव
ukraine crisis
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो
Published on

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक बार फिर रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि मेरे प्रयास से अब तक 7 युद्ध रोके जा चुके हैं लेकिन यूक्रेन-रूस के बीच संघर्ष विराम कठिन हो गया है। उन्होंने कहा कि वह देखेंगे कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की साथ मिलकर काम कर पाएंगे या नहीं। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच संबंध ज्यादा अच्छे नहीं हैं, लेकिन फिर भी उम्मीद है कि वे मिलकर (युद्ध का) समाधान निकालेंगे। ट्रंप ने कहा कि मै चाहता हूं कि दोनों नेता आमने-सामने की बातचीत करें। फिलहाल दोनों पक्षों के बीच संघर्ष जारी है और लोग मारे जा रहे हैं, जो बहुत गलत है। 

जेलेंस्की से मिलने को तैयार पुतिन : इधर, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भी मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मिलने को तैयार हैं, लेकिन इसके लिए रूस और यूक्रेन के बीच के सभी मुद्दों को पहले अच्छे से सुलझाना होगा। उन्होंने कहा कि जेलेंस्की लगता है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान उन पर से कम हो रहा है। इसलिए वे इनदिनाें काफी बेताब दिखाई दे रहे हैं। लावरोव ने यह भी बताया कि जेलेंस्की ने 2022 में एक आदेश जारी कर पुतिन के साथ किसी भी तरह की बातचीत पर रोक लगा दी थी, जो अभी तक रद्द नहीं हुआ है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in