UK ने भी अवैध प्रवासियों पर की कार्रवाई,Indian Restaurant को बनाया निशाना

भारतीय रेस्तरां पर छापेमारी
UK ने भी अवैध प्रवासियों पर की कार्रवाई,Indian Restaurant को बनाया निशाना
Published on

नई दिल्ली - ब्रिटेन की लेबर सरकार ने अब अवैध प्रवासियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की है। जो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह है। जिन्होंने इमिग्रेशन पर सख्त कदम उठाए थे। यूके में पूरे देश में अवैध काम करने वालों के खिलाफ छापे मारे गए हैं। यह कार्रवाई भारतीय रेस्तरां, नेल बार, स्टोर और कार वॉश जैसी जगहों पर की गई है, जहां पर प्रवासी काम करने आते हैं। इसे देशभर में एक बड़ा हमला माना जा रहा है।

गृ‌ह सचिव की देख रेख में की जा रही है कार्रवाई

ब्रिटेन की गृह सचिव ने इन कार्रवाईयों पर खुद ध्यान रखा है। उनके निर्देशन में गृह कार्यालय ने जनवरी महीने में एक बड़ा कदम उठाया, जिसमें 828 जगहों पर छापे मारे गए। यह पिछले साल जनवरी की तुलना में 48 प्रतिशत ज्यादा है। इसके अलावा, गिरफ्तारियों की संख्या में भी पिछले साल के मुकाबले 73 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

गृह सचिव के कार्यालय ने कहा कि उनकी टीमें सभी सेक्टरों में अवैध कामगारों के संबंधित मिली सूचना पर कार्रवाई कर रही है. वहीं, पिछले महीने सबसे ज्यादा कार्रवाई रेस्तरां, टेकअवे और कैफे समेत फूड, ड्रिंक या टोबैको इंडस्ट्री में की गई। इसमें बताया गया कि उत्तरी इंग्लैंड के हंबरसाइड के सिर्फ एक भारतीय रेस्तरां से ही 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

19,000 से अधिक लोगों को बाहर किया जा चुका है

ब्रिटिश सरकार ने पहली बार अवैध प्रवासियों को देश से निकाले जाने का वीडियो भी जारी किया है। लेबर सरकार के सत्ता में आने के बाद, अब तक करीब 19,000 विदेशी अपराधियों और अवैध प्रवासियों को ब्रिटेन से बाहर किया जा चुका है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in