IS आतंकियों पर तुर्किये की बड़ी कार्रवाई

छापेमारी की कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने कई हथियार, कारतूस और दस्तावेज भी जब्त किए। बयान के अनुसार, 124 स्थानों पर छापे मारे गए।
File Photo
File Photo
Published on

नई दिल्ली: तुर्किये की पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक साथ छापेमारी की कई कार्रवाई कीं और आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के 100 से अधिक संदिग्ध सदस्यों को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन संदिग्धों पर क्रिसमस और नववर्ष के समारोहों पर हमलों की साजिश रचने का आरोप है।

हथियार, कारतूस और दस्तावेज जब्त

इस्तांबुल के मुख्य लोक अभियोजक कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आतंकवादी समूह ने जश्न के दौरान, खासतौर पर गैर-मुस्लिम समुदाय के लोगों को निशाना बनाने का आह्वान किया था। बयान में कहा गया कि कार्यालय ने 137 संदिग्धों के खिलाफ वारंट जारी किए थे, जिनमें से 115 को हिरासत में लिया गया है। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने कई हथियार, कारतूस और दस्तावेज भी जब्त किए। बयान के अनुसार, 124 स्थानों पर छापे मारे गए।

कुछ दिन पहले अमेरिका ने किया था हमला

ये गिरफ्तारियां ऐसे समय में हुई हैं जब कुछ दिन पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने सीरिया में व्यापक सैन्य हमले किए थे, जिनका उद्देश्य आईएस के लड़ाकों और हथियार के ठिकानों को ‘‘खत्म’’ करना था। ये हमले घात लगाकर किए गए हमले के जवाब में थे, जिसके लिए आईएस को जिम्मेदार ठहराया गया था। इस हमले में दो अमेरिकी सैनिकों तथा एक अमेरिकी असैन्य दुभाषिये की मौत हो गई थी।

File Photo
नाइजीरिया में ISIS के ठिकानों पर अमेरिकी हमला, ट्रंप ने बतायी ये वजह

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in