पुतिन, जेलेंस्की के साथ बातचीत करेंगे ट्रंप

फोन पर करेंगे दोनों से बात
पुतिन, जेलेंस्की के साथ बातचीत करेंगे ट्रंप
Published on

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस के नेता व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ सोमवार को फोन पर बात करेंगे। ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि इस बातचीत से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध विराम समझौता कराने की दिशा में प्रगति होगी। ट्रंप ने सप्ताहांत में सोशल मीडिया पर एक ‘पोस्ट’ साझा कर सोमवार को ‘सार्थक दिन’ रहने और ‘युद्ध विराम’ की दिशा में प्रगति की उम्मीद जताई। वह उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सदस्य देशों के नेताओं से भी फोन पर बात करेंगे।

ट्रंप फरवरी 2022 में रूस के आक्रमण के साथ शुरू हुए युद्ध को समाप्त कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया था कि वह पुन: राष्ट्रपति चुने जाने के बाद इस संघर्ष को जल्द सुलझा लेंगे। ट्रंप ने सप्ताहांत में ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, ‘उम्मीद है कि यह एक सार्थक दिन होगा, युद्धविराम होगा और बहुत हिंसक युद्ध- एक ऐसा युद्ध जो कभी नहीं होना चाहिए था, समाप्त हो जाएगा।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in