ट्रंप ने खुद को बताया ‘वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर अपनी एक तस्वीर साझा की और खुद को ‘वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति’ बताया।
trump repeats his claim of mediation in india-pak clash
डोनाल्ट ट्रंप ने फिर दोहराया अपना दावा
Published on

न्यूयॉर्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर अपनी एक तस्वीर साझा की और खुद को ‘वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति’ बताया। ‘ट्रुथ सोशल’ पर रविवार को साझा की गई तस्वीर ट्रंप की आधिकारिक ‘फोटो’ है और उसमें उनका पद ‘वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति’ और ‘जनवरी 2026 से वर्तमान राष्ट्रपति’ लिखा गया है।

इस तस्वीर में ट्रंप को अमेरिका का 45वां और 47वां राष्ट्रपति बताया गया है, जिन्होंने 20 जनवरी 2025 को पदभार ग्रहण किया था। इस महीने की शुरुआत में अमेरिका ने वेनेजुएला पर एक बड़ा हमला किया था और वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को न्यूयॉर्क ले जाया गया, जहां उन पर नशीले पदार्थों की तस्करी की साजिश के आरोप में मुकदमा चलाया जा रहा है।

ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका ‘वेनेजुएला का संचालन तब तक करेगा जब तक हम एक सुरक्षित, उचित और विवेकपूर्ण सत्ता हस्तांतरण नहीं कर लेते। हम यह जोखिम नहीं उठा सकते कि कोई ऐसा व्यक्ति वेनेजुएला की बागडोर संभाले जिसके मन में वेनेजुएलावासियों के हित न हों।’

ट्रंप ने दूसरा हमला रोका

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका और वेनेजुएला के बीच सहयोग अच्छी तरह से चल रहा है। वेनेजुएला ने बड़ी संख्या में राजनीतिक कैदियों को रिहा करना शुरू कर दिया है। उन्होंने इसे शांति की कोशिश बताया है।

ट्रंप ने यह भी कहा है कि वेनेजुएला की इन कोशिशों को देखते हुए उन्होंने वहां दूसरे चरण की सैन्य कार्रवाई की योजना रद्द कर दी है। उन्होंने कहा कि पहले वेनेजुएला पर दूसरे दौर के हमले की पूरी तैयारी थी, लेकिन अब उनकी जरूरत नहीं रही।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ' पर लिखा,''वेनेजुएला बड़ी संख्या में राजनीतिक कैदियों को रिहा कर रहा है। यह शांति की दिशा में बहुत ही अहम और समझदारी भरा कदम है। अमेरिका और वेनेजुएला मिलकर अच्छे से काम कर रहे हैं। इसी सहयोग के कारण मैंने पहले से तय दूसरे चरण के हमलों को रद्द कर दिया है। '' उन्होंने कहा है कि अमेरिकी तेल कंपनियां वेनेजुएला में करीब 100 अरब डॉलर का निवेश करेंगी। ट्रंप ने बताया कि वो तेल कंपनियों के प्रमुखों से मुलाकात करने वाले हैं।

trump repeats his claim of mediation in india-pak clash
ट्रंप का दावा, धमकी के बाद ईरान बातचीत को राजी, 544 लोगों की मौत

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in