झारखंड में बिना इंजन के पटरी पर दौड़ी ट्रेन, फिर जो हुआ …

झारखंड में बिना इंजन के पटरी पर दौड़ी ट्रेन, फिर जो हुआ …
Published on

साहिबगंज : झारखंड के साहिबगंज में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। बरहड़वा स्टेशन पर ट्रेन की कुछ बोगियां बिना इंजन के पटरी पर दौड़ने लगी। गनीमत यह रही कि उस समय ट्रैक पर कोई अन्य ट्रेन नहीं आई जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि जिस ट्रैक पर डिब्बे बगैर इंजन के चल रहे थे उस पर कुछ देर बाद एक्सप्रेस ट्रेन आने वाली थी। जानकारी के मुताबिक, बरहड़वा रेलवे स्टेशन के पास रैक लोडिंग ट्रैक पर 10-15 दिन से मालगाड़ी के दो डिब्बे खड़े थे। उसी ट्रैक पर एक ट्रेन के चार कोच भी खड़े थे। रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे मालगाड़ी के डिब्बे पटरी पर चलने लगे। यह देखकर स्टेशन के पास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। मालगाड़ी के कोच स्टेशन से करीब 200 मीटर दूर तक चले गए थे, हालांकि किसी तरह रेलवे कर्मचारी उन्हें आगे बढ़ने से रोकने में कामयाब रहे।

करवाया गया प्लेटफाॅर्म खाली

स्टेशन प्रबंधक को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली उन्होंने तुरंत एक नंबर प्लेटफॉर्म को खाली करवा दिया। आखिरी इतनी बड़ी चूक कैसे ही इस बात के सवाल उठाए जा रहे हैं। शुरूआती जांच में रेलवे कर्मचारियों के लापरवाही भी सामने आ रही है। रेलवे ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है की इस मामले को लेकर रेलवे के उच्च अधिकारियों टीम जांच कर सकती है। गौरतलब है कि ऐसी लापरवाही की वजह से बड़ा हादसा हो सकता है।इसी साल ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के टकराने से बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें करीब तीन सौ लोगों की मौत और 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in