मदुरै में ट्रेन में कॉफी बनाते समय लगी आग, 10 यात्रियों की हुई दर्दनाक मौत

ट्रेन के कोच में लगी आग (सोर्स- इंटरनेट)
ट्रेन के कोच में लगी आग (सोर्स- इंटरनेट)
Published on

मदुरै : मदुरै रेलवे स्टेशन के पास शनिवार (26 अगस्त) को सुबह 5.15 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। स्टेशन के पास खड़ी ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई। हादसे में 10 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 20 लोग घायल हो गए हैं। दक्षिण रेलवे की ओर से मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।

प्राइवेट पार्टी कोच में लगी आग

जानकारी के अनुसार धार्मिक यात्रा पर सभी लोग निकले थे। सभी यात्री उत्तर प्रदेश के थे। जानकारी के मुताबिक जिस कोच में आग लगी वो एक 'प्राइवेट पार्टी कोच' था। घटना पर दक्षिण रेलवे ने बयान देते हुए कहा कि 17 अगस्त को लखनऊ से चले एक प्राइवेट पार्टी कोच को 25 अगस्त को नागरकोली जंक्शन पर पुनलूर-मदुरै एक्सप्रेस में जोड़ा गया था और आज (26 अगस्त) सुबह मदुरै स्टेशन पर पहुंचा। ट्रेन से कोच को अलग करके मदुरै स्टैबलिंग लाइन पर खड़ा किया गया था। इसके बाद सुबह 5.15 बजे घटना घटी।

कोच में रखा हुआ था गैस सिलेंडर
दक्षिण रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार डिब्बे के अंदर अवैध रूप से गैस सिलिंडर रखा हुआ था। इस वजह से उसमें आग लग गई। मदुरै की जिला कलेक्टर संगीता ने कहा कि मदुरै स्टेशन पर खड़े एक कोच में (शनिवार) सुबह आग लग गई। उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु कोच में यात्रा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह कॉफी बनाते वक्त गैस जलाई गई। तभी सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और उसके बाद आग लग गई। हादसे के बाद कोच में फंसे 55 लोगों को निकाला गया जबकि 9 शव अभी तक बरामद किए गए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in