टॉप माओवादी नेता रामधर मज्जी ने 11 कैडर संग सरेंडर

सेंट्रल कमेटी के सदस्य रामधर मज्जी, जो सबसे खतरनाक और ताकतवर माओवादी नेताओं में से एक हैं, ने सोमवार सुबह 11 टॉप कैडर के साथ सरेंडर कर दिया।
टॉप माओवादी नेता रामधर मज्जी ने 11 कैडर संग सरेंडर
Published on

बकरकट्टा : महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ ज़ोन (MMC) में माओवादी ढांचे के आखिरी पतन के तौर पर बताई जा रही इस घटना में, सेंट्रल कमेटी के सदस्य रामधर मज्जी, जो सबसे खतरनाक और ताकतवर माओवादी नेताओं में से एक हैं, ने सोमवार सुबह 11 टॉप कैडर के साथ सरेंडर कर दिया।

बकरकट्टा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले कुम्ही गांव में हुआ यह सरेंडर, इस इलाके में दशकों के ऑपरेशन के बाद CPI (माओवादी) के लिए सबसे बड़ा झटका है।

रामधर ने अपनी AK-47 पुलिस को सौंप दी। उनके साथ भारी हथियारों से लैस डिवीजनल कमेटी मेंबर (DVCM) और एरिया कमेटी मेंबर (ACM) थे, जिनमें चंदू उसेंडी, ललिता, जानकी, प्रेम, रामसिंह दादा और सुकेश पोट्टम शामिल थे। छह महिला कैडर ने भी अपनी इंडियन न्यू स्मॉल आर्म्स सिस्टम (INSAS) राइफल, सेल्फ-लोडिंग राइफल, .303 राइफल और कार्बाइन के साथ पुलिस के सामने सरेंडर किया। रामधर का सरेंडर ठीक एक दिन बाद हुआ, जब बालाघाट में मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने 10 हार्डकोर माओवादियों ने सरेंडर किया था, जिन पर कुल 2.36 करोड़ रुपये का इनाम था, जिसमें MMC के KB डिवीजन के टॉप लीडर भी शामिल थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in