

कोलकाता : भारत में आधार कार्ड काफी अहम दस्तावेजों में गिना जाता है। आधार कार्ड के जरिए लोगों के कई काम हो जाते हैं। वहीं कई सुविधाओं को पाने के लिए भी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि लोगों को अपना आधार कार्ड अपडेट भी करवाना होता है। ऐसे में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने 14 जून 2023 तक आधार दस्तावेजों का ऑनलाइन अपडेशन मुफ्त कर दिया है। आमतौर पर आधार विवरण को अपडेट करने के लिए करीब 50 रुपये या 100 रुपये का शुल्क लगता है। हालांकि, 14 जून तक यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जनसांख्यिकीय विवरण को ऑनलाइन अपडेट करना फ्री होगा।
आधार कार्ड