अमेरिका के नॉर्थ कैस्केड्स नेशनल पार्क में तीन पर्वतारोहियों की मौत

यह क्षेत्र पर्वतारोहियों के बीच खासा लोकप्रिय है
अमेरिका के नॉर्थ कैस्केड्स नेशनल पार्क में तीन पर्वतारोहियों की मौत
Published on

नॉर्थ कैस्केड्स नेशनल पार्क (अमेरिका) : अमेरिका के वाशिंगटन स्थित नॉर्थ कैस्केड्स नेशनल पार्क में सिएटल के तीन पर्वतारोहियों की मौत हो गई। ओकानोगन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सुबह माजामा से लगभग 26 किलोमीटर पश्चिम में एक पहाड़ी क्षेत्र में हुए इस हादसे की सूचना मिली जिसके बाद बचाव दल मौके पर पहुंचे। यह क्षेत्र पर्वतारोहियों के बीच खासा लोकप्रिय है।

नॉर्थ अर्ली विंटर्स स्पायर के क्षेत्र में रेंटन के चार पर्वतारोहियों का एक दल उतरते समय गिर गया। पोस्ट में कहा गया है कि तीन पर्वतारोहियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जिनकी उम्र 36, 47 और 63 वर्ष बताई जा रही है। ओकानोगन काउंटी के अंडरशेरिफ डेविड यार्नेल ने बताया कि गिरने के कारण अंदरुनी और सिर में चोट लगने से एक पर्वतारोही घायल हो गया, लेकिन वह किसी तरह अपनी कार तक पहुंचा और टेलीफोन बूथ से फोन कर मदद मांगी। इसके बाद उस व्यक्ति को सिएटल के ‘हार्बरव्यू मेडिकल सेंटर’ ले जाया गया। हेलिकॉप्टर बचाव दल ने पहाड़ी इलाके से शवों को निकालने में मदद की। पोस्ट में कहा गया है कि संभवत: नीचे उतरने के दौरान एंकर टूटने के कारण दुर्घटना हुई। मामले की जांच जारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in