केंद्रपाड़ा : अगर आपके बैंक अकाउंट में अचानक लाखों या हजारों रुपये आ जाएं तो आप क्या करेंगे? जवाब बहुत ही आसान है, कुछ लोग बैंक से पैसे निकालने भागेंगे, कुछ लोग बैंक में पूछताछ करेंगे और कुछ लोगों को इस बात का शायद विश्वास ही न हो। हाल ही में ओडिशा में कुछ ऐसा ही हुआ है और यहां बैंक के बाहर लोगों की काफी लंबी कतारें देखने को मिली हैं। तकनीकी रूप से दुनिया काफी तेजी से आगे बढ़ रही है और साथ ही तकनीक का गलत इस्तेमाल या फिर तकनीक के नुकसान भी हमें आए दिन देखने को मिलते ही हैं। ऐसा ही कभी-कभी हमारे बैंक अकाउंटों के साथ भी होता है। अगर आप ध्यान दें तो पाएंगे कि पिछले कुछ समय के दौरान भारत में गलत अकाउंटों में पैसे पहुंचने या फिर अनजान आदमी के अकाउंट में लाखों रुपए पहुंचने जैसी घटनाएं काफी तेजी से बढ़ी हैं। अब हाल ही में ऐसा ही कुछ ओडिशा में भी हुआ है, लेकिन यहां कई हजार लोगों के अकाउंटों में हजारों और लाखों की संख्या में एक साथ रुपए पहुंच गए हैं।
बैंक के बाहर लगी भीड़
ये मामला ओडिशा ग्राम्य बैंक की है जो कि एक सरकारी बैंक है। दो दिन पहले सुबह जब बैंक को खोला गया तो बैंक के बाहर मौजूदा भीड़ को देखकर बैंक के मेनेजर हैरान रह गए। इस भीड़ में मौजूद ज्यादातर लोग पैसे निकालने आए थे। किसी के अकाउंट में 30,000 रुपए आ गए, किसी के अकाउंट में 40,000 तो किसी के अकाउंट में 50,000 रुपए भी आ गए। इतना ही नहीं, हैरान करने वाली बात ये है कि कुछ लोगों के अकाउंट में तो 1 या फिर 2 लाख रुपए भी जमा हुए हैं। आपको बता दें, यह बैंक ओडिशा के केंद्रपाड़ा नामक स्थान पर स्थित है।