Trending News: 61 साल से सोया नहीं है ये बुजुर्ग, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप | Sanmarg

Trending News: 61 साल से सोया नहीं है ये बुजुर्ग, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

आमतौर पर सुबह से शाम तक काम करने के बाद रात में नींद आती ही है। कई लोगों को देर से सोने की आदत होती है जबकि कई लोग रात में जल्दी सो जाते हैं। वियतनाम में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने दावा किया है कि वह बीते 61 सालों से सोया ही नहीं है। इसके पीछे की वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप।

कोलकाता: हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक एक इंसान को हर दिन 6-8 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए। नींद पूरी नहीं होने की वजह से कई बार अगले दिन थकान महसूस होने लगती है। शरीर में आलस आने लगता है। नींद बहुत तेज आने लगती है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक बिना सोए इंसान 11-12 दिन ही जीवित रह सकता है लेकिन आज हम आपको ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने वाले हैं जो कई सालों से सोए नहीं हैं। वह बिल्कुल स्वस्थ हैं और जिंदा हैं।

परिवार भी इस बात से है सहमत

भारत से दूर देश वियतनाम में 80 साल के बुजुर्ग का नाम थाई एनजोक (Thai Ngoc) है। वह दिन-रात दोनों समय जागते हैं। इन्हें दावा किया है कि बीते 61 साल से वह सोए नहीं है। वह अपना काम खुद से ही पूरा करते हैं। परिवार में पत्नी और बच्चे ने भी कहते हैं कि वह सालों से नहीं सोए हैं।

नींद नहीं आने की ये है वजह

लैडबाइबल (Ladbible) नामक वेबसाइट में मौजूद रिपोर्ट के अनुसार, थाई जब 18 साल के थे, तब उन्हें एक दिन तेज बुखार हुआ था और उस बुखार के बाद से उन्हें नींद आनी बंद हो गई। उस समय उन्हें लगा था कि तबीयत खराब होने की वजह से नींद नहीं आ रही लेकिन फिट होने के बाद भी उन्हें यह समस्या रही। उन्होंने कहा कि उसके बाद डॉक्टरों ने जांच की लेकिन वो भी पता नहीं कर पाए कि किन कारणों के वजह से ऐसा हो रहा है। यूट्यूबर ड्र्यू बिन्स्की (Drew Binsky) ने भी उनका इंटरव्यू कुछ महीने पहले लिया था। इंटरव्यू में थाई ने कहा कि वह ड्रिंक करने के बाद भी सोने की कोशिश किए लेकिन उन्हें नींद नहीं आई। शरीर सुस्त होने लगा लेकिन नींद नहीं आई।

Visited 68 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर