बंद हुआ JEE और NEET की तैयारी कराने वाला यह बड़ा कोचिंग संस्‍थान

छात्रों में हड़कंप: JEE और NEET कोचिंग संस्थान ने बंद किया संचालन
बंद हुआ JEE और NEET की तैयारी कराने वाला यह बड़ा कोचिंग संस्‍थान
Published on

नई दिल्ली - दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई जगहों पर कोचिंग सेंटर FIITJEE के कई ब्रांच बंद हो गए हैं। इस वजह से हजारों अभिभावकों में गुस्सा है। अभिभावकों ने फीस वापसी की मांग को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। खबरो के मुताबिक कोचिंग सेंटर के बंद होने के पीछे का कारण यह है कि संस्‍था वित्तीय संकट, लाइसेंसिंग और अग्नि सुरक्षा नियमों के उल्लंघन में फंसा है। इस वजह से उस पर प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि फिटजी के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और भोपाल जैसे शहरों में ब्रांच बंद हो गए हैं। अभिभावकों का कहना है की जब सेंटर बंद हो गया है तो कंपनी को उनके पैसे वापस करने चाहिए। जो ब्रांच अभी बंद नहीं हुए हैं उनमे से भी टीचर्स के पलायन के कारण कुछ कक्षाएं निलंबित हो गई हैं। इन टीचर्स को कथित तौर पर कई महीनों से वेतन नहीं दिया गया था।

नोएडा में दर्ज कराई गई शिकायत

23 जनवरी गुरुवार को नोएडा सेक्टर-58 और सेक्टर-26 में कोचिंग सेंटर को फीस वापस किए बिना बंद करने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। 4 लाख रुपये की फीस जमा करने वाले एक अभिभावक ने कहा कि पढ़ाई सही से नहीं करवाई जा रही थी। फिटजी के एक शिक्षक ने कहा कि अधिकांश टीचर्स इसलिए छोड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं मिला है।

अभिभावकों ने जम कर किया प्रदर्शन

सोशल मीडिया पर संस्‍थान के बंद हो चुकी शाखाओं और पुलिस थानों के बाहर अभिभावकों के विरोध प्रदर्शन के वीडियो की बाढ़ आ गई है। कंपनी में काम करने वाले कई सदस्यों और टीचर्स द्वारा जारी किए गए कई वीडियो भी सामने आए हैं। कोचिंग सेंटर बंद हो जाने की वजह से कई बच्चों को परेशानी का सामना करना पर रहा है। आपको बता दें कि फिटजी के 41 शहरों में 72 सेंटर हैं और 300 से अधिक कर्मचारी फिटजी के लिए काम करते हैं। फिटजी में यह बवाल वित्तीय चूक, लाइसेंसिंग और फ्रेंचाइजी केंद्र प्रमुखों के साथ विवाद के कारण हो रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in