कोलकाता : लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव के लिए आज यानी शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है। इसके अगले दिन यानी 20 अप्रैल को सभी नामांकनों की समीक्षा की जाएगी। जबकी नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल है। तीसरे चरण के मतदान 7 मई को होंगे। इस दौरान राज्य के चार लोकसभा सीटों मालदह उत्तर, मालदह दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद में चौथे चरण के मतदान किए जाएंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा सभी उम्मीदवारों को आदर्श आदर्श आचार संहिता के तहत नामांकन दाखिल करने के लिए निर्देश जारी किया गया है। उम्मीदवारों को रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय के 200 मीटर परिधि में किसी प्रकार की रैली, जुलूस एवं जनसभा नहीं किए जाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही नामांकन प्रस्तुत करते समय रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में उम्मीदवार के साथ 4 व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।
चुनाव का तीसरा चरण: आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
Visited 36 times, 1 visit(s) today