नागालैंड के छात्रों का तीसरा बैच इसरो की यात्रा पर रवाना

नागालैंड स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान निदेशक शशांक प्रताप सिंह ने दी शुभकामनाएं
नागालैंड के छात्रों का तीसरा बैच इसरो की यात्रा पर रवाना
Published on

कोहिमा : नागालैंड के छात्रों का तीसरा बैच बुधवार, 23 जुलाई को बेंगलुरु स्थित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की एक एक्सपोजर यात्रा के लिए रवाना हुआ।

कोहिमा और त्सेमिन्यु जिलों के 12 छात्रों के लिए इस इसरो यात्रा को बुधवार को नागालैंड स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान निदेशक शशांक प्रताप सिंह ने स्कूल शिक्षा निदेशक रजौसेई वेसे, अतिरिक्त निदेशक दीनबंधु पंडा और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूली शिक्षा विभाग के सहायक कार्यक्रम अधिकारी झोकुपा होशी ने बताया कि यह एक्सपोजर कार्यक्रम अंतरिक्ष पर जागरूकता, पहुंच और ज्ञान के लिए उत्तर पूर्व कार्यक्रम (एनई-स्पार्कस्) का हिस्सा है और यह नागालैंड सरकार के सहयोग से भारत सरकार के उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय की एक पहल है। एकेन्यू सेम्प नामक एक शिक्षक मार्गदर्शक के साथ ये बारह छात्र नॉर्थफील्ड स्कूल कोहिमा, मेझुर हायर सेकेंडरी स्कूल कोहिमा, रुझुखरी गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कोहिमा, गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल त्सेमिन्यु टाउन, गवर्नमेंट हाई स्कूल कांडिनु, बैपटिस्ट हायर सेकेंडरी स्कूल त्सेमिन्यु और डॉन बॉस्को स्कूल त्सेमिन्यु से हैं। यह दल 26 जुलाई को वापस आएगा।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in