40 मीटर सुरंग खोदकर पाइप लाइन से तेल चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए चोर, ऐसे हुआ खुलासा | Sanmarg

40 मीटर सुरंग खोदकर पाइप लाइन से तेल चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए चोर, ऐसे हुआ खुलासा

नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले दिल्ली में 25 करोड़ की ज्वेलरी की चोरी का एक मामला सामने आया था। अब फिर से चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। 40 मीटर गहरी सुरंग खोदकर प्लास्टिक की IOCL पाइपलाइन से तेल की चोरी की जाती थी। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त की पहचान द्वारका इलाके के गांव पोचनपुर निवासी राकेश उर्फ गोलू (52) के रूप में की गई है। बता दें कि बुधवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इस चोरी की वारदात की सूचना दी थी। इसके बाद द्वारका के डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने कहा कि कंपनी ने बताया कि निरीक्षण के बाद पता चला क‌ि ग्राम पोचनपुर से तेल चोरी होने की संभावना है।

क्या था पूरा मामला?

पुलिस कमिश्नर डीसीपी ने मामले की जांच के बाद बताया कि सूचना पाते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची और खुदाई के बाद पाया कि पाइपलाइन में छेद क‌िया गया है। पाइप में तेल निकालने की एक मशीन फिट की गई थी जिसमें दो प्लास्टिक पाइप जुड़े हुए थे। इन्हें पाइपलाइन से करीब 40 मीटर की दूरी पर एक प्लॉट में सुरंग बनाकर निकाला गया। जांच के दौरान पता चला कि पाइप अभियुक्त द्वारा खोदी गई एक भूमिगत सुरंग में बिछाया गया है और यह राकेश उर्फ गोलू के प्लॉट में थे। डीसीपी ने कहा, ‘कथित प्लॉट के मालिक राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूरे नक्से के बारे में पूछताछ की जा रही है। पूरे समूह को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।’

Visited 37 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर