शहीद पुलिसकर्मी की विधवा डीएसपी नियुक्त

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जारी किया था आदेश
शहीद पुलिसकर्मी की विधवा डीएसपी नियुक्त
Published on

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने 26/11 के आतंकवादी हमलों में शहीद हुए पुलिस कांस्टेबल अंबादास पवार की विधवा कल्पना पवार को मंगलवार को परिवीक्षाधीन पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कल्पना की सीधी नियुक्ति को लेकर यह आदेश जारी किया। कल्पना पवार ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने आम नागरिक को न्याय दिलाने का प्रयास किया है।

उन्होंने कहा, ‘मेरे पति की तरह मुझे भी लोगों की सेवा करने का मौका मिला। मेरी नियुक्ति साबित करती है कि यह सरकार किसानों, मजदूरों, महिलाओं और देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वालों की है।’

शहीद अंबादास पवार को वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था। मुंबई में 26 नवंबर 2008 को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें आतंकवादियों ने शहर में कई जगहों को निशाना बनाया था और इस हमले के दौरान पवार रात की ड्यूटी पर थे जो सादे कपड़ों में सुरक्षा इकाई कार्यालय जा रहे थे। पवार के पास कोई हथियार भी नहीं था। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर उन्होंने देखा कि आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में जीआरपी का एक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया है। इसके बाद पवार ने उससे राइफल ली और आतंकवादियों पर गोली चलाई, लेकिन इस हमले में पवार की जान चली गयी। मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमलों में कुल 166 लोग मारे गए थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in