घोर कलयुग! HC के आदेश को नकार मां का दूध बेच रही बेंगुलरु की कंपनी…. | Sanmarg

घोर कलयुग! HC के आदेश को नकार मां का दूध बेच रही बेंगुलरु की कंपनी….  

बेंगुलरु: हाईकोर्ट के आदेश और FSSAI के आदेश का उल्लंघन कर अभी भी देश में मां का दूध बेचा जा रहा है। बता दें इस मामले को लेकर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। इसके बाद कंपनी का लाइसेंस भी रद्द है। बावजूद इसके कंपनी आदेशों का उल्लंघन करते हुए मां का दूध बेच रही है और ऐसा कर्नाटक सरकार की अनदेखी, लापरवाही के कारण हो रहा है। बता दें क‌ि बेंगलुरु की कंपनी नियोलैक्टा लाइसेंस रद्द होने के बावजूद भी मां का दूध बेच रही है। बताते चलें क‌ि 24 मई को भी FSSAI ने भी देशभर की कंपनियों को मां का दूध बेचने को लेकर चेतावनी दी थी। ऐसा करने वाले को भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है, बावजूद इसके कंपनी 2 साल से मां का दूध बेच रही है।

इस संस्था ने दी शिकायत….
बता दें क‌ि सितंबर 2022 में कर्नाटक हाईकोर्ट ने नियोलैक्टा कंपनी का लाइसेंस रद्द क‌िया था, क्योंकि प्रदेश की किसी भी सरकारी एजेंसी ने कंपनी को मां का दूध बेचने से रोका नहीं था। खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत प्रावधान है कि मां का दूध नहीं बेचा जा सकता। इसके बावजूद कंपनी 2 साल से दूध बेच रही है। कर्नाटक का आयुष विभाग, आयुष राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरण या केंद्रीय आयुष मंत्रालय एक्ट का पालन करने में सक्षम नहीं रहा।
गरीब माताओं का दूध बेचा जाता…
बता दें कंपनी के खिलाफ मां का दूध बेचने की शिकायतें मिलने के बाद FSSAI ने 2021 में इसका लाइसेंस रद्द क‌िया था। इसके बाद कंपनी ने नवंबर 2021 में आयुष मंत्रालय से लाइसेंस प्राप्त करके यह दावा किया कि वह जो बेच रहे थे, वह आयुर्वेदिक दवाएं थीं, लेकिन BPNI ने आयुष मंत्रालय को शिकायत दी कि आयुर्वेदिक दवाओं की आड़ में मां का दूध बेचा जा रहा है। मंत्रालय ने राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरण को सिफारिश भेजा और 28 अगस्त 2022 को कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया गया। लाइसेंस रद्द होने के बावजूद कंपनी ने मां का दूध बेचना जारी रखा तो BPNI के डॉ अरुण गुप्ता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
कंपनी ने क‌िया चेतावनी का उल्लंघन 
याचिकाकर्ता द्वारा किए गए अनैतिक व्यवसाय के बारे में पता चलने के बाद आयुष विभाग ने लाइसेंस रद्द कर दिया, लेकिन कर्नाटक सरकार ने कंपनी के खिलाफ आरोपों की जांच नहीं की, जबकि जानकारी मिली है कि कंपनी 300 मिलीलीटर के लिए 4,500 रुपये तक फीस देती है। गत 24 मई को FSSAI ने मानव दूध और उसके उत्पादों को बेचने वालों को चेतावनी भी दी थी। 3 जून को नियोलैक्टा को FSSAI की चेतावनी के खिलाफ कर्नाटक उच्च न्यायालय से स्टे मिला गया। वहीं आयुष मंत्रालय ने यह कहते हुए मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि मामला अदालत में विचाराधीन है। अब इसकी सुनवाई कब होगी यह किसी को नहीं पता है।
Visited 110 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर