

दिल्ली ब्यूरो, नयी दिल्ली : देश की राजधानी का पावर सेंटर अब रायसीना हिल्स के साऊथ ब्लॉक और नॉर्थ ब्लॉक नहीं बल्कि कर्तव्य भवन होंगे। इसका निर्माण 2022 से जारी है। तीन कर्तव्य भवनों में से एक कर्तव्य भवन-3 बनकर तैयार है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को करेंगे। भवन नंबर तीन में 6 मंत्रालय फिलहाल अपना काम शुरू कर देंगे, जिनमें गृह मंत्रालय प्रमुख है। रायसीना हिल्स से कुछ दूरी पर सत्ता का नया केंद्र बन रहा है।
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर में उद्घाटन से एक दिन पहले कर्तव्य भवन के बारे में बताया कि नए सचिवालय भन का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यप्रणाली को अधिक दक्ष, व्यवस्थित और उत्तरदायी बनाना है। नया भवन आधुनिकतम सुविधाओं से लैस है। तीनों कर्तव्य भवनों की सुरक्षा बहुत मजबूत रखी गयी है, हर एक कर्तव्य भवन में लगभग 1050 सीसीटीवी लगाए हैं और और हर भवन का एक केंद्रीय निगरानी रूम बनाया गया है। सभी कैमरों की एकीकृत निगरानी और कमांड भी की जाएगी।
मंत्रियों, अफसरों और कर्मचारियों के लिए आधुनिक कैंटीन बनायी गयी हैं, इनका ठेका एक ही केटरर को दिया गया है। मंत्रियों वाली कैंटीन में डीलक्स थाली 225 रुपये की और कर्मचारियों वाली कैंटीन में डीलक्स थाली 180 रुपये और साधारण थाली 125 रुपये में मिलेगी, जिसमें ई वाहनों की चार्जिंग, बारिश के पानी का संचयन, रूफटॉप सोलर सिस्टम, रूफटॉप सोलर वाटर हीटर, अपशिष्ट प्रबंधन आदि का इंतजाम किया गया है। इनमें उर्जा की खपत 30 फीसदी कम होगी, सोलर पैनल भारी मात्रा में बिजली पैदा करेंगे।
सरकार का कहना है कि ये नए भवन आधुनिक, कुशल नागरिक केंद्रित शासन के दृष्टिकोण के प्रति प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता के प्रतीक हैं। वर्तमान में अनेक मंत्रालय 1950 और 1970 में बने भवनों में काम कर रहे थे जो कि संरचना की दृष्टि से पुरानी और अक्षम हो चुकी हैं। सेंट्रल विस्टा परियोजना सरकार के व्यापक प्रशासनिक सुधार एजेंडे का हिस्सा है।
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार सुबह 12.15 पर कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन करेंगे और शाम को 6.30 बजे कर्तव्य पथ पर एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। पूरे भवन को मंगलवार को फूलों से सजाया जा रहा था। एसपीजी सुरक्षा जांच में लगी थी और शहरी विकास मंत्रालय तैयारियों को अंतिम रूप देने में दिन रात एक किए हुए है।