मिलावटी ताड़ी पीने से जान गंवाने वालों की संख्या 5 हुई

48 बीमारों का इलाज जारी
मिलावटी ताड़ी पीने से जान गंवाने वालों की संख्या 5 हुई
Published on

हैदराबाद : हैदराबाद में ‘मिलावटी’ ताड़ी पीने से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गयी है। पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर ताड़ी पीने से बीमार पड़े एक और व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़ गयी है जबकि 48 अन्य लोगों का उपचार अभी जारी है।

तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री सी दामोदर राजनरसिम्हा ने सरकारी निम्स अस्पताल का दौरा किया और पीड़ित लोगों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली। मंत्री ने कहा कि सरकार घटना की गहन जांच करेगी। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मद्य निषेध एवं आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जिन दुकानों से लोगों ने ताड़ी खरीदी थी, वहां से नमूने एकत्र किए गए और उन्हें रासायनिक विश्लेषण के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यह पता चला है कि ताड़ी की दुकान के मालिक कथित तौर पर अल्प्राजोलम नामक एक मादक पदार्थ मिलाकर ताड़ी बेच रहे थे। उन्होंने बताया कि इन दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों ने 6 जुलाई और 8 जुलाई को कुकटपल्ली, बालानगर और शहर के अन्य इलाकों में विभिन्न दुकानों में ताड़ी पी थी और उन्हें तबीयत खराब होने के बाद विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in