The Kerala Story की हुई इतने करोड़ की कमाई, शो ने फाड़े छप्पर

The Kerala Story की हुई इतने करोड़ की कमाई, शो ने फाड़े छप्पर
Published on

मुंबई : दे केरल स्टोरी ने अपनी रिलीज़ के नौ दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 112.99 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी। प्रोडक्शन हाउस 'सनशाइन पिक्चर्स' ने एक विज्ञप्ति में कहा कि फिल्म ने शनिवार को 19.5 करोड़ रुपये की कमाई की है, इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 112.99 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है। सुदिप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म को 12 मई को 37 देशों में रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म में अदा शर्मा ने अभिनय किया है। 'दे केरल स्टोरी' में दिखाया गया है कि कैसे केरल की महिलाओं का जबरन धर्मांतरण कराकर उन्हें आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट में भर्ती किया गया। पश्चिम बंगाल ने फिल्म को प्रतिबंधित कर दिया है जबकि तमिलनाडु के मल्टीप्लेक्स ने कानून एवं व्यवस्था को लेकर फिल्म का प्रदर्शन रोक दिया है। उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्यों ने इसे कर-मुक्त दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in