‘आयरन डोम’ पुराना हुआ, ट्रंप लाएंगे ‘गोल्डन डोम’

अंतरिक्ष में तैनात किए जाएंगे हथियार, अंतरिक्ष से छोड़ी गई मिसाइलों को भी मार गिराएंगे
‘आयरन डोम’ पुराना हुआ, ट्रंप लाएंगे ‘गोल्डन डोम’
Published on

वाशिंगटन : अब तक दुश्मन के ड्रोन व मिसाइल हमलों से सुरक्षा के लिए आयरन डोम तो सबने सुना था, लेकिन अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी भावी ‘गोल्डन डोम’ मिसाइल रक्षा प्रणाली के लिए अपनी इच्छित अवधारणा की घोषणा की है। यह एक बहुस्तरीय और 175 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत वाली प्रणाली है, जो पहली बार अमेरिकी हथियारों को अंतरिक्ष में ले जाएगी। ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह प्रणाली ‘मेरे कार्यकाल के अंत से पहले पूरी तरह से चालू हो जाएगी’। ट्रंप का कार्यकाल 2029 तक है। इस प्रणाली में मिसाइलों को रोकने की क्षमता होगी ‘भले ही उन्हें अंतरिक्ष से प्रक्षेपित किया गया हो’।

अभी तो केवल सपना देख रहे ट्रंप

कार्यक्रम के बारे में जानकारी रखने वाले एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि इस बात की संभावना अधिक है कि जिस समय की ट्रंप बात कर रहे हैं, तब तक इस जटिल प्रणाली में कुछ प्रारंभिक क्षमता विकसित हो जाए। ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि अंतरिक्ष संचालन के उप प्रमुख जनरल माइकल गुएटलीन पर गोल्डन डोम की प्रगति की देखरेख की जिम्मेदारी होगी। गोल्डन डोम में जमीनी और अंतरिक्ष आधारित क्षमताएं शामिल करने की परिकल्पना की गई है जो संभावित हमले के सभी चार प्रमुख चरणों में मिसाइलों का पता लगाने और उन्हें रोकने में सक्षम हो।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in