

नयी दिल्ली: मई के पहले सप्ताह में चार दिन का विराट भारतीय व्यापार महोत्सव होगा। जिसका उद्देश्य देश के घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय व्यापार को सुदृढ़ करना हैतथा भारत के व्यापार के परचम को अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्थापित करना है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट ) के राष्ट्रीय महामंत्री तथा दिल्ली की चांदनी चौक सीट से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों में टैरिफ और वैश्विक संघर्षों के चलते विश्व में बड़े परिवर्तन आए हैं। कैट इसे भारत की सामूहिक क्षमताओं को सशक्त करने के एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में देखता है।
इसी क्रम में, कैट आगामी 1 मई से 4 मई तक भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में भारतीय व्यापार महोत्सव 2026 का आयोजन करेगा । खंडेलवाल ने कहा कि भारतीय व्यापार महोत्सव 2026 भारतीय कॉमन मार्केट का उत्सव होगा और “वन नेशन – वन मार्केट” की भावना के तहत भारतीय व्यापार, विनिर्माण, सेवाओं एवं उद्यमिता की सामूहिक शक्ति, विविधता और एकता को प्रदर्शित करेगा तथा भारत की पुरातन संस्कृति एवं सभ्यता से व्यापार के जुड़ाव को भी प्रभावी रूप से प्रदर्शित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बीवीएम 2026 का आयोजन पूरी तरह “मेड इन इंडिया, मेड फॉर इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड” की परिकल्पना के अनुरूप किया जा रहा है तथा यह भारतीय व्यापारियों, एमएसएमई, महिला एवं युवा उद्यमियों , निर्माताओं एवं सेवा प्रदाताओं की वास्तविक क्षमता को एक राष्ट्रीय एवं वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगा। “भारतीय कॉमन मार्केट लेन-देन और विनिमय के लिहाज से संभवतः दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है, जिसका प्रमाण हमारा विश्व स्तरीय यूपीआई डिजिटल इकोसिस्टम है। इस जीवंतता को बनाए रखना और और अधिक सशक्त करना हम सभी की जिम्मेदारी है। भारतीय व्यापार महोत्सव और इसके बाद की पहलें इसे सुनिश्चित करेंगी।”