

इंदौर - राजा रघुवंशी और सोनम की हनीमून मिस्ट्री से जुड़ा सच सामने आ गया है। पता चला है कि राजा की हत्या खुद उसकी पत्नी सोनम ने की थी, जिसमें कुछ और लोग भी उसके साथ शामिल थे। सोनम के इस कबूलनामे के बाद लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया? आखिर शादी के कुछ ही दिनों बाद उसने अपने पति की हत्या की योजना क्यों बनाई? पुलिस सूत्रों का कहना है कि सोनम की शादी से पहले उसका अफेयर एक ऐसे कर्मचारी से चल रहा था, जो राजा से पांच साल छोटा था। इसी प्रेमी ने राजा की हत्या की साजिश रची और सोनम इसमें शामिल हो गई।
सोनम का प्रेमी कौन?
सोनम की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कई अहम खुलासे सामने आए हैं। शुरुआती जांच में यह जानकारी मिली है कि सोनम और उसके परिवार का प्लाईवुड का कारोबार था। उसी दुकान में राज कुशवाहा नाम का युवक काम करता था, जिसके साथ सोनम का लंबे समय से प्रेम संबंध था।
शादी के 6 दिन बाद रची साजिश
11 मई को सोनम की शादी राजा रघुवंशी से हुई थी, लेकिन शादी के सिर्फ 6 दिन बाद ही उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली। शुरुआती पूछताछ में यह सामने आया है कि राजा को रास्ते से हटाने का पूरा प्लान सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा ने ही तैयार किया था।
3 दोस्तों ने की मदद
राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश में सोनम के साथ उसके प्रेमी राज और उसके तीन दोस्त भी शामिल थे। राज के दोस्तों – विशाल सिंह, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत – ने मिलकर हत्या की पूरी योजना तैयार की। उनकी साजिश के तहत पहले राजा और सोनम को गुवाहाटी भेजा गया और फिर वहां से शिलांग जाने को कहा गया।
शिलांग में दिया वारदात को अंजाम
शिलांग पहुंचने के बाद राज के तीनों दोस्त भी वहां पहुंच गए। सोनम ने जानबूझकर राजा को डबल डेकर क्षेत्र में घुमाने के बहाने ले गई, जहां उसकी हत्या कर दी गई। राजा की लाश छिपाकर रखी गई थी, लेकिन जब वह शव बरामद हुआ, तो जांच की दिशा ही बदल गई। इसके बाद से गायब सोनम पर शक गहराने लगा था।