

हैदराबाद : तेलंगाना के विकाराबाद जिले के एक गांव में मंगलवार को कुत्ते ने पांच महीने के एक शिशु की जान ले ली। पुलिस ने बताया कि बच्चे की मां अपने एक कमरे के घर से सुबह काम के सिलसिले में बाहर गई थी। इसी दौरान कुत्ते ने घर में घुसकर सोये हुये शिशु पर हमला कर दिया जिससे उसकी तत्काल ही मौत हो गई। बच्चे के माता-पिता पत्थर पॉलिश करने की एक इकाई में काम करते हैं। पुलिस ने बताया कि आसपास के निवासी कुत्ते को खाना खिलाया करते थे।