देश को 9 नए वंदे भारत एक्सप्रेस की मिलेगी सौगात, हावड़ा और चेन्नई के लिए है खास

देश को 9 नए वंदे भारत एक्सप्रेस की मिलेगी सौगात, हावड़ा और चेन्नई के लिए है खास
Published on

नई दिल्ली: देश को 9 नई वंदे भारत की सौगात मिलने वाली है। रविवार(24 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन ट्रेनों की सौगात देंगे। कई शहरों और राज्यों से होकर यह ट्रेनें गुजरेंगी। इन सेमी हाईस्पीड ट्रेनों में यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं भी मिलेगी।

इनके रूट्स के बारे में बात करें तो पश्चिम बंगाल के हावड़ा रेलवे स्टेशन और तमिलनाडु के चेन्नई को 2-2 वंदे भारत ट्रेन मिलेगी। इसके अलावा राजस्थान, तेलंगाना, गुजरात, ओडिशा और केरल को भी वंदे भारत की सौगात दी जाएगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों के बारे में पोस्ट कर जानकारी दी है। बता दें कि पीएम मोदी इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

रांची-हावड़ा

पटना-हावड़ा

विजयवाड़ा-चेन्नई

तिरुनेलवेली-चेन्नई

राउरकेला-पुरी

उदयपुर-जयपुर

कासरगोड-तिरुवनंतपुरम

जामनगर-अहमदाबाद

हैदराबाद-बेंगलुरु

भारतीय तकनीक से बनी है ट्रेन

इन रूटों के लिए आधुनिक ट्रेन का संचालन किया जाएगा। बता दें कि वंदे भारत ट्रेनों को 100 फीसदी भारतीय तकनीक से बनाया गया है। इस ट्रेन का निर्माण चेन्नई वंदे भारत ट्रेनों को 100 फीसदी भारतीय तकनीक से बनाया गया है। यह 160 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से भी दौड़ सकती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in