

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने MEA और MHA के सहयोग से अमेरिका से वांछित भगोड़े लखविंदर कुमार की वापसी सफलतापूर्वक सुनिश्चित की
दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने विदेश मंत्रालय (MEA) और गृह मंत्रालय (MHA) के सहयोग से वांछित अपराधी लखविंदर कुमार को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) से भारत लाने में सफलता प्राप्त की।
लखविंदर कुमार हरियाणा पुलिस को कई आपराधिक मामलों में वांछित था, जिनमें खंडणी वसूली, धमकाने, अवैध हथियार रखने और उसके उपयोग सहित हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। बताया जा रहा है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ है।
सीबीआई ने हरियाणा पुलिस के अनुरोध पर 26 अक्टूबर 2024 को इंटरपोल के माध्यम से लखविंदर कुमार के खिलाफ रेड नोटिस जारी करवाया था। इसके बाद अमेरिका से उसे 25 अक्टूबर 2025 को निर्वासित (deport) कर भारत लाया गया। दिल्ली हवाई अड्डे पर हरियाणा पुलिस की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया।
इंटरपोल द्वारा जारी रेड नोटिस विश्वभर की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेजे जाते हैं ताकि वांछित अपराधियों का पता लगाया जा सके और उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके।
भारत में CBI, इंटरपोल की नेशनल सेंट्रल ब्यूरो (NCB) के रूप में कार्य करती है और BHARATPOL नेटवर्क के माध्यम से सभी भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करती है।
पिछले कुछ वर्षों में इंटरपोल चैनलों के माध्यम से 130 से अधिक वांछित अपराधियों को भारत वापस लाया गया है।
मुख्य बातें (Highlights):
🕵️♂️ CBI ने MEA और MHA के सहयोग से अमेरिका से वांछित भगोड़े लखविंदर कुमार को भारत वापस लाया।
👮♂️ लखविंदर कुमार हरियाणा पुलिस को खंडणी, धमकी, अवैध हथियार रखने और हत्या के प्रयास जैसे मामलों में वांछित था।
🔫 वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ है।
📅 26 अक्टूबर 2024 को CBI ने इंटरपोल के माध्यम से उसके खिलाफ रेड नोटिस जारी करवाया था।
✈️ 25 अक्टूबर 2025 को उसे अमेरिका से निर्वासित (deport) कर भारत लाया गया।
🛬 दिल्ली हवाई अड्डे पर हरियाणा पुलिस की टीम ने उसे हिरासत में लिया।
🌐 CBI, भारत में इंटरपोल की नेशनल सेंट्रल ब्यूरो (NCB) के रूप में कार्य करती है और BHARATPOL के जरिए सभी एजेंसियों के साथ समन्वय करती है।
🔁 पिछले कुछ वर्षों में इंटरपोल चैनलों के माध्यम से 130 से अधिक वांछित अपराधियों की वापसी करवाई गई है।