77वें गणतंत्र दिवस परेड में 10 हजार विशिष्ट अतिथि, दिखेगा नए भारत का सामूहिक उत्सव

कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली 77वें गणतंत्र दिवस की भव्य परेड इस बार ‘जनभागीदारी’ और ‘नए भारत’ की उपलब्धियों का जीवंत मंच बनेगी।
77वें गणतंत्र दिवस परेड में 10 हजार विशिष्ट अतिथि, दिखेगा नए भारत का सामूहिक उत्सव
Published on

अंजलि भाटिया

नई दिल्ली : कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली 77वें गणतंत्र दिवस की भव्य परेड इस बार ‘जनभागीदारी’ और ‘नए भारत’ की उपलब्धियों का जीवंत मंच बनेगी। परेड में देशभर से चुने गए करीब 10 हजार विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे, जिनमें विज्ञान, कृषि, खेल, नवाचार, सामाजिक उत्थान और राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान देने वाले आम नागरिकों को विशेष सम्मान दिया जाएगा।

इन अतिथियों में गगनयान और चंद्रयान जैसे महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष अभियानों से जुड़े वैज्ञानिक, गहन समुद्री अनुसंधानकर्ता, समस्थानिक विशेषज्ञ, अटल टिंकरिंग लैब्स के होनहार छात्र, प्रगतिशील किसान और ‘मन की बात’ के प्रेरक श्रोता-प्रतिभागी प्रमुख होंगे। देश के कोने-कोने से चयनित ये अतिथि रोजगार सृजन, अनुसंधान, खेल, कृषि, विज्ञान, सामाजिक बदलाव और राष्ट्र निर्माण में अपनी अमिट छाप छोड़ चुके हैं।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष के अतिथियों की सूची में समाज के हर तबके की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। इनमें विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियन, प्राकृतिक खेती के प्रणेता, दाल-तिलहन-मक्का उत्पादन में अग्रणी किसान, पीएम स्माइल योजना से पुनर्वासित ट्रांसजेंडर और भिक्षुक, धरती आबा जनजातीय अभियान के लाभार्थी, ग्रामीण पशुपालन सेवक, हरित हाइड्रोजन मिशन से जुड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल हैं।

महिला सशक्तीकरण से लेकर स्टार्टअप तक

परेड में महिला उत्पादक समूह, स्वयं सहायता समूह, लखपति दीदी, खादी और पीएम विश्वकर्मा योजना के कारीगर, सेमीकंडक्टर स्टार्टअप्स, असंगठित क्षेत्र के श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के मजदूर, जल जीवन मिशन, पीएम आवास और फसल बीमा योजना के लाभार्थी भी अतिथि बनेंगे।

इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आपदा प्रबंधन स्वयंसेवक, पूर्वोत्तर के कलाकार, खिलाड़ी, उद्यमी और जनजातीय प्रतिनिधि, वीर गाथा प्रतियोगिता के विजेता, संतृप्त पंचायतों के सरपंच और बौद्ध शिखर सम्मेलन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

युवा, विज्ञान और नवाचार की विशेष झलक

युवाओं और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम के प्रतिभागी, खगोल ओलंपियाड के पदक विजेता और बौद्धिक संपदा (आईपी) धारक भी विशिष्ट अतिथियों में शामिल किए गए हैं। इन सभी को प्रमुख सीटें, राष्ट्रीय स्मारकों का भ्रमण और केंद्रीय मंत्रियों से संवाद का अवसर मिलेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in