पटना: लोकसभा चुनाव के बीच बिहार की राजनीति से एक वीडियो वायरल हो रहा है। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने ही एक RJD नेता पर गुस्सा कर गए और भरे मंच से सबके सामने धक्का दे दिया है, वो नीचे गिर गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
कार्यकर्ता को दिया धक्का, नेताओं ने रोका
ये घटना तब हुई जब पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन की उम्मीदवार मीसा भारती के नामांकन के बाद श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित सभा में आईं। वीडियो में दिख रहा कि तेज प्रताप एक कार्यकर्ता को धक्का दे रहे हैं। फिर लालू की पत्नी राबड़ी देवी और मीसा मंच पर तेज प्रताप का ध्यान जनता की ओर करने की कोशिश करती नजर आईं, लेकिन तेज प्रताप का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है और गुस्से में कार्यकर्ता की ओर दौड़े। फिर मंच पर मौजूद नेताओं ने तेजू भईया को रोका।
ये भी पढ़ें: Kolkata News : फ्लाइट में केबिन क्रू की अचानक बिगड़ी तबीयत
इस कारण तेज प्रताप ने दिया धक्का
वीडियो में दिख रहा कि श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित सभा में RJD नेता तेज प्रताप यादव के पास ही खड़ा था। रिपोर्टस के मुताबिक, कार्यकर्ता तेज प्रताप के पैरों पर चढ़ गया था, जिसके बाद तेज प्रताप को गुस्सा आ गया और उसे धक्का दे दिया।
Arrogance of Lalu’s son Tej Pratap on display, video of him physically pushing and shaming a local party karyakarta on stage has gone viral on social media – How dare you ? pic.twitter.com/Fmn9ATFf2A
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) May 13, 2024
कब होंगे इस पर चुनाव ?
जानकारी के लिए बता दें कि पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र पटना जिले में आता है। यहां से अभी बीजेपी के राम क्रिपल यादव सांसद हैं। इस बार महागठबंधन ने इस सीट पर मीसा भारती को टिकट देकर इस सीट को चर्चा में ला दिया है। इस सीट पर 1 जून को वोटिंग होनी है। वहीं, रिजल्ट की घोषणा 4 जून को की जाएगी।