Tej Pratap Yadav: विवादों के बीच सामने आया तेज प्रताप का नया वीडियो

देखें वीडियो
Tej Pratap Yadav: विवादों के बीच सामने आया तेज प्रताप का नया वीडियो
Published on

पटना - ताजा विवाद के बीच तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। तेज प्रताप इस वीडियो में एक दफ्तर में एंट्री लेते नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो के साथ एक पोस्ट भी लिखा है। तेज प्रताप ने लिखा, "हमारे सभी सपने सच हो सकते हैं; अगर हममें उन्हें पूरा करने का साहस हो।" तेज प्रताप ने यह पोस्ट अंग्रेजी में किया है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से तेज प्रताप लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अनुष्का यादव के साथ कथित रूप से उनके रिलेशनशिप की बात सामने आने के बाद लालू ने बड़ा एक्शन लिया था। लालू ने तेज प्रताप को पार्टी और घर से बेदखल कर दिया। जिसके बाद तेज प्रताप का एक सोशल मीडिया पोस्ट खूब वायरल हुआ।

तेज प्रताप ने एक्स पर किया पोस्ट

तेज प्रताप ने एक्स पर लिखा था, "मेरे प्यारे मम्मी पापा.... मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप हैं तो सबकुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और। पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी पापा आपदोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा।" वहीं, कुछ दिनों बाद तेज प्रताप ने तेजस्वी को लेकर भी एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों, तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नहीं हो सकोगे, कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो, लेकिन खुद कृष्ण को नहीं।

तेज प्रताप ने आगे लिखा, मैं हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा। बस मेरे भाई भरोषा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं, फिलहाल दूर हूं, लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा। मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना, जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in